तेलंगाना मंत्रिमंडल ने की विधानसभा भंग करने की सिफारिश

Webdunia
गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (15:51 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव पारित करके विधानसभा भंग करने की सिफारिश की गई। बैठक में राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से विधानसभा भंग करने की सिफारिश करने का प्रस्ताव पारित किया गया।


आंध्र प्रदेश से पृथक करके बनाए गए नए राज्य तेलंगाना की यह पहली विधानसभा है। विधानसभा में 119 सदस्य हैं और एंगलो-इंडियन कम्युनिटी का एक नामित सदस्य है। राज्य मंत्रिमंडल की पांच दिनों में यह दूसरी बैठक है। विधानसभा भंग करने की सिफारिश करने के साथ ही राज्य में निर्धारित समय से पूर्व चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है।

राजभवन से औपचारिक अधिसूचना जारी होते ही शुक्रवार से विधानसभा भंग हो जाएगी। शुक्रवार को विधानसभा भंग होने की अधिसूचना जारी होने के साथ चंद्रशेखर राव सरकार का चार साल तीन माह और चार दिन का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख