तेलंगाना कलेक्टर ने बेटी का एडमिशन सरकारी स्कूल में कराया

शुक्रवार, 14 जून 2019 (21:06 IST)
हैदराबाद। ऐसे समय में जब कई माता-पिता अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में पढ़वाना चाहते हैं, तब तेलंगाना के विकाराबाद की कलेक्टर ने मिसाल कायम करते हुए अपनी बेटी का एडमिशन एक सरकारी स्कूल में करवाया है।
 
कलेक्टर मसर्रत खानम आयेशा ने विकाराबाद के सरकारी अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल में 5वीं कक्षा में अपनी बेटी का दाखिला करवाकर मिसाल पेश की। वे अपनी बेटी के लिए सभी सुविधाओं वाले प्राइवेट स्कूल को भी चुन सकती थीं लेकिन उन्होंने इससे परहेज करते हुए उसे सरकारी स्कूल में भेजने का कठिन रास्ता चुना।
 
कलेक्टर ने अपनी बेटी का हैदराबाद से 75 किलोमीटर दूर स्थित तेलंगाना माइनॉरिटी रेजीडेंशियल स्कूल में दाखिला करवाया है। आयेशा ने बताया कि शिक्षा का स्तर अच्छा है और वहां बच्चे का संपूर्ण विकास हो सकता है और यहां सुविधाएं भी पर्याप्त हैं। इस स्कूल में अधिकतर गरीब लोगों के बच्चे पढ़ते हैं।
 
तेलंगाना माइनॉरिटीज रेजीडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीटयूशन सोसायटी के सचिव बी. शफीउल्ला ने कहा कि कलेक्टर का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इससे अल्पसंख्यकों को प्रेरणा मिलेगी। इससे अल्पसंख्यकों में लड़कियों की शिक्षा को लेकर कई बदलाव आ सकते हैं। यह अच्छी खबर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी