उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ से 13-14 मई से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं तेज आंधी चलने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि 15-16 मई को आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में बाड़मेर 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। अधिकतम तापमान जैसलमेर में 44.1 डिग्री, तो जालोर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।