2 युवकों की पिटाई के बाद भीलवाड़ा में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
गुरुवार, 5 मई 2022 (10:10 IST)
भीलवाड़ा। जोधपुर में हिंसा के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा में भी 2 युवकों की पिटाई के बाद तनाव नजर आ रहा है। इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। यहां 6 मई तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
बुधवार रात हुई इस घटना में एक समुदाय के लोगों ने 2 युवकों की जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं उनकी बाइक भी जला दी गई। घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोगों ने सड़क पर धरना दिया।
भीलवाड़ा के कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की।
इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में ईद के एक दिन पहले हिंसा हुई थी। शहर में 6 मई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं।