ड्रग्स माफिया तसलीम की 1.50 करोड़ की कोठी कुर्क, और भी अन्य संपत्तियों का पता लगाया जाएगा

हिमा अग्रवाल

बुधवार, 4 मई 2022 (15:43 IST)
मेरठ। मेरठ पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसकी 1.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में ड्रग्स माफिया हाजी तस्लीम ने एक आलीशान मकान बना रखा है जिसकी कीमत 1.50 करोड़ रुपए के करीब है। आज बुधवार सुबह मेरठ के 3 थानों की पुलिस और आरएएफ की टुकड़ी लिसाड़ी गेट के शानदार गार्डन पहुंची। कुर्की की कार्रवाई को अंजाम देने से पहले पुलिस ने माइक से हाजी तसलीम के गुनाहों से स्थानीय लोगों को अवगत करवाया।
 
तसलीम ने अपराध की दुनिया से अर्जित पैसे से 1.50 करोड़ की आलीशान कोठी बनाई थी। इस संपत्ति के जब्तीकरण की कमान 2 एएसपी चन्द्र मीणा और विवेक यादव ने संभाली। मेरठ थाना लालकुर्ती पुलिस ने इस अवैध संपति को कुर्क कर लिया है।
 
तसलीम ने चरस और ड्रग्स बेचकर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की और लिसाड़ी गेट क्षेत्र में क्षेत्र शानदार गार्डन नाम से आलीशान कोठी बनाई है। लालकुर्ती पुलिस में तस्लीम पर गैंगस्टर 14-ए के तहत कार्रवाई करने के लिए पहले मुकदमा दर्ज किया था। तसलीम पर विभिन्न थानों में 50 से ज्यादा मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर के तहत ही पुलिस फोर्स ने लिसाड़ी गेट में जाकर ड्रग्स माफिया तस्लीम का घर कुर्क किया है। कुर्क करने के दौरान आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया और पुलिस ने कार्रवाई से पहले भीड़ को हटाया।
 
बताया जा रहा है कि तस्लीम के परिजन भी उसके साथ ड्रग्स के गोरखधंधे में शामिल हैं और सभी वांछित चल रहे हैं। हाजी तस्लीम पिछले 8 माह से जेल में बंद है। पुलिस तस्लीम की अन्य संपत्तियों की जानकारी जुटाने में जुटी है और जल्द ही उसकी अन्य प्रॉपर्टी को ट्रेस करके कार्रवाई करेगी। वहीं पुलिस इस बात को भी खंगाल रही है कि इसका नेटवर्क पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कहां तक फैला हुआ है और यह किस गैंग के साथ जुड़ा हुआ है?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी