मणिपुर में आतंकी हमला, चार पुलिसकर्मी शहीद

गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (11:49 IST)
इंफाल। मणिपुर में चंदेल जिले के दो अलग-अलग इलाकों में मणिपुर पुलिस की दो टीमों पर घात लगा कर किए गए आतंकी हमले में चार जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए।
 
घात लगा कर पहला हमला सीमावर्ती शहर मोरे से करीब 21 किलोमीटर दूर लोकचाओ में उस वक्त हुई जब पुलिस टीम तेंगनोउपल की ओर जा रही थी। मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह चंदेल के नगा-बहुल्य जिले से अलग करके बनाए गए तेंगनोउपल जिले के उद्घाटन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायलों की बाद में मौत हो गई।
 
अधिकारी ने बताया कि मारे गये दो जवानों की पहचान एम अय्यूब खान और एच नगरेई माररिंग के रूप में की गयी है। इसी जिले के बोनगयांग इलाके में घात लगा कर किए गए हमले की दूसरी घटना हुई। इस हमले में राज्य पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें