राजौरी में आतंकी ठिकाना ध्‍वस्‍त, हथियार बरामद

सुरेश एस डुग्गर

शनिवार, 23 जनवरी 2021 (14:34 IST)
जम्‍मू। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने राजौरी जिला के बुद्दल इलाके में शनिवार को आतंकियों के छिपने के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए वहां से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने एक गुप्त सूचना के आधर पर सेना की राष्ट्रीय राइफल और एसओजी के साथ बुद्दल के मंडी इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
ALSO READ: कश्मीर में पैदा हुआ नया आतंकी संगठन, लोगों को डराने की साजिश
इस दौरान पुलिस स्टेशन मंडी के अंतर्गत आने वाले हडीगुडा गांव के दोबा मोहल्ला से आतंकियों की पनाहगाह का भंड़ाफोड़ किया। आतंकियों की पनाहगाह से 1 एके 47 राइफल, 3 एके मैगजीन, 83 एके के राउंड, 3 चीन निर्मित पिस्तौल, 5 पिस्तौल के मैगजीन, पिस्तौल के 33 राउंड, 4 हथगोले, 1 यूबीजीएल ग्रेनेड, केनवुड का सेट और अन्‍य सामान बरामद किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी