श्रीनगर। बर्फ के पिघलते ही पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठियों को कश्मीर में धकेलने की कोशिशें तेज कर दी हैं। समाचार भिजवाए जाते समय तक सेना कुपवाड़ा सेक्टर के जंगलों में घुसपैठिए आतंकियों के एक बड़े दल से जूझ रही थी। इस दल में दर्जनभर आतंकी बताए जाते हैं जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं और उनके साथ सेना का ‘मिनी युद्ध’ समाचार भिजवाए जाते समय तक जारी था। हालांकि एक खबर के अनुसार, इन घुसपैठियों की घुसपैठ को आसान बनाने की खातिर पाक सेना कवर फायर भी दे रही थी पर इसकी रक्षाधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के एक समूह ने घुसपैठ की है जिसके बाद इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में एलओसी पर आतंकियों के एक समूह ने घुसपैठ की। घुसपैठ की खबर मिलते ही सेना के 6 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
इलाका जंगल से घिरा हुआ है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आतंकी इन जंगलों में छुपे होंगे। हालांकि आतंकियों की संख्या कितनी है इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक 10-12 आतंकी घुसपैठ में शामिल हैं। एक खबर के मुताबिक, आतंकियों और सेना के बीच भीषण मुठभेड़ भी हो रही है।