आतंकियों को मुहैया कराया गोला-बारूद, दो पुलिसकर्मी हिरासत में

Webdunia
बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (15:13 IST)
श्रीनगर। आतंकवादियों को गोला-बारूद मुहैया कराने के आरोप में जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में दो पुलिसकर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हफ्ते गिरफ्तार किए गए दो लोगों से पूछताछ के बाद इन दोनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया।
 
पुलिस महानिदेशक एस पी वेद ने इन दोनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिए जाने की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उनसे जांच के क्रम में पूछताछ की जा रही है। (भाषा) 
अगला लेख