ठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक, हैकर ने की मुसलमानों से माफी मांगने की मांग

मंगलवार, 14 जून 2022 (12:08 IST)
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पुलिस आयुक्तालय की वेबसाइट मंगलवार को हैक कर ली गई। उस पर भारत सरकार के लिए एक संदेश आने लगा जिस पर दुनिया भर के मुसलमानों से माफी मांगने की मांग की गई है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वेबसाइट हैक होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमने संबंधित एजेंसियों से आवश्यक कदम उठाने के लिए संपर्क किया है। ठाणे साइबर अपराध दल मामले की जांच कर रहा है।
 
वेबसाइट खोलने पर स्क्रीन पर ‘भारत सरकार के लिए’ संदेश में लिखा था, बार-बार आप इस्लामी धर्म को लेकर समस्या खड़ी कर रहे हैं... जल्दी दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगें। हमारे पैगंबर के अपमान को हम बर्दाशत नहीं करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी