अब यूपी विधानसभा को उड़ाने की धमकी, एक गिरफ्तार

शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (14:22 IST)
देवरिया। राजधानी लखनऊ स्थित विधान भवन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
 
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी सिन्हा ने बताया कि फरहान अहमद नामक युवक को मोबाइल व फर्जी पते पर लिए गए सिम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से स्थानीय पुलिस के अलावा दिल्ली से आए खुफिया विभाग के लोग भी पूछताछ कर रहे हैं।
 
सिन्हा ने बताया कि छह जुलाई को फरहान (20) ने विधानभवन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। वह देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र में कवलाछापर गांव का रहने वाला है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें