पंजाब पुलिस ने 3 आतंकियों को तरनतारन जिले में हथियार और विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। ये तीनों ही आतंकी बड़ी वारदात कर पंजाब को दहलाने की फिराक में थे। विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीनों आतंकी पंजाब के ही मोगा जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान कुलविंदर सिंह निवासी गांव रौली, कमलप्रीत सिंह मान निवासी वार्ड 6 मोगा, कंवर पाल सिंह निवासी गोविंद बस्ती के तौर पर हुई है।
पुलिस को तलाशी के बाद हथियार व विस्फोटक बरामद हुए। तलाशी के दौरान एक पिस्टल 9 एमएम, 11 कारतूस, एक विदेशी हथगोला और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। तीनों आतंकियों को आज गुरुवार को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा। पूछताछ में आतंकियों ने बड़ी वारदात करने की साजिश का खुलासा किया है।(फ़ाइल चित्र)