रायपुर में जंगल सफारी में 2 बाघों को पर्यटकों ने किया परेशान, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (13:02 IST)
रायपुर में जंगल सफारी में 2 बाघों को पर्यटकों के द्वारा परेशान करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
 
इस मामले में सफारी प्रशासन ने 3 कर्मचारियों को निलंबित किया है। मामले सामने आने के बाद अफसर लीपापोती में जुटे हुए हैं।
 
सोशल मीडिया पर नया रायपुर जंगल सफारी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें पर्यटकों से भरी बस के पीछे बाघों को दौड़ाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था।
 
वीडियो में बस के पीछे एक प्लास्टिक का टुकड़ा लटका हुआ था। इसको लेकर दो बाघ आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान बस में भरे पर्यटकों ने ड्राइवर से बस को तेज चलाने के लिए कहा था। बाघ बस के पीछे भागने लगे थे। 
जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है उसमें पर्यटक बस का चालक और 2 गाइड शामिल है। खबरों के अनुसार ये तीनों दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हैं।
 
वन विभाग ने यह कार्रवाई जंगल सफारी के वायरल वीडियो के आधार पर की है। अब तक जो जांच की गई है, उसमें यह सामने आया है कि गाइड ने ही बाघ के पर्यटक वाहन के पीछे भागने का वीडियो बनाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी