अनंतनाग में आईईडी विस्‍फोट, टिप्‍पर क्षतिग्रस्‍त

सुरेश एस डुग्गर

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (17:10 IST)
जम्‍मू। दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के पजलपोरा (बिजबेहाड़ा) में आइईडी विस्फोट किया है। कम क्षमता वाली यह आइईडी एक टिप्पर में लगाई गई थी। पुलिस का कहना है कि विस्फोट की वजह से टिप्पर को तो क्षति पहुंची है, परंतु इसमें किसी तरह के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।
ALSO READ: 'मोदी टैक्स' हटा ले सरकार तो 63 रुपए लीटर हो सकती है पेट्रोल की कीमतें, घट जाएंगे डीजल के भी दाम : कांग्रेस
विस्फोट की आवाज सुन पहले तो सुरक्षाबलों को लगा कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया है। घटनास्थल पर पहुंचते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी और तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया, परंतु जांच करने पर पता चला कि यह विस्फोट टिप्पर में लगाई गई आइईडी में हुआ है। आइईडी की क्षमता बहुत कम थी, इस वजह से इससे टिप्पर को तो नुकसान पहुंचा है, परंतु जानी नुकसान नहीं हुआ है।
 

पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमें बताया कि छोटे आकार के आईईडडी को टिप्पर के अगले हिस्से में लगाया गया था। यह टिप्पर पजलपोरा हाईवे पर पार्किंग में खड़ा था। अभी तक इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान या किसी के घायल होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी