तेलंगाना में अब तेलगु सीखना अनिवार्य

रविवार, 25 मार्च 2018 (07:40 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा ने शनिवार को राज्य के स्कूलों में तेलगु शिक्षण और तेलगु भाषा सीखने को अनिवार्य बनाने संबंधी एक विधेयक पारित किया।
 
दी तेलंगाना( विद्यालय में अनिवार्य तेलगु शिक्षण एवं सीखना) अधिनियम, 2018 का भाजपा, तेदेपा, एआईएमआईएम और माकपा समेत सभी दलों ने समर्थन किया।
 
अधिनियम के मुताबिक शैक्षणिक सत्र2018-19 से शुरू करते हुए सभी स्कूलों में तेलगु को कक्षा पहली से दसवीं तक चरणबद्ध तरीके से अनिवार्य विषय बनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री कादियम श्रीहरि ने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य तेलगु को बचाना और बढ़ाना है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी