एफटीआईआई के निदेशक भूपेंद्र कैंथोला ने कहा, 'मुझे शैक्षिक परिषद ने उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए समझाने-बुझाने की जिम्मेदारी दी थी और अब उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और अभिनय विभाग के प्रमुख बने रहेंगे।' कैंथोला ने कहा अल्टर बहुत अच्छे और जाने-माने अभिनेता हैं और संस्थान को उनकी जरूरत है।
इस्तीफा देते हुए ऑल्टर ने कहा था कि उनकी अन्य प्रतिबद्धताएं उन्हें एफटीआईआई के काम को समय देने से रोक रही है। बहरहाल, एफटीआईआई सूत्रों ने कहा कि छात्रों के साथ तल्खी भरे संबंध भी आल्टर के फैसले की एक वजह थी। (भाषा)