IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (16:49 IST)
Who is IAS Saumya Jha : 13 नवंबर को राजस्थान के टोंक जिले में, देवली उनियारा क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान, ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार किया गया। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इसने सियासी और प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी। इन सबसे आईएएस सौम्या झा का नाम सामने आया और उनकी तुलना आईएएस टीना डाबी से होने लगी। जानिए कौन हैं आईएएस सौम्या झा। 
ALSO READ: Rajasthan : SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
31 साल की आईएएस : नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद पहली बार टोंक जिले की कलेक्टर सौम्या झा की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने मीडिया में बातचीत करते हुए नरेश मीणा पर जमकर निशाना बनाया। कलेक्टर झा ने कहा कि 'नरेश मीणा ने अपना पॉलिटिकल प्रभाव जमाने के लिए यह पूरा हंगामा किया है।' कम उम्र की यंग आईएएस सौम्या झा इन दिनों प्रदेश की काफी सुर्खियों में हैं। सौम्या झा 31 साल की यंग आईएएस हैं। 
 
आईएएस के सपने को पूरा किया : सौम्या झा मध्यप्रदेश की मूल निवासी हैं। मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की।  2016 में उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 58वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया। सौम्या हिमाचल प्रदेश कैडर की 2017 बैच की अधिकारी हैं। उनके पिता का नाम संजय कुमार झा है और मां डॉक्टर हैं। सौम्या ने राजस्थान कैडर के आईएएस अक्षय गोदारा से शादी की और शादी के बाद राजस्थान कैडर में ट्रांसफर ले लिया। 
पति का 18 बार ट्रांसफर : आईएएस अक्षय गोदारा का 18 दिन में 3 बार ट्रांसफर हुआ। 15 मई 2023 को अक्षय गोदारा को अजमेर विकास प्राधिकरण से जयपुर हेरिटेज निगम का आयुक्‍त लगाया गया था। इसके बाद 18 मई 2023 को वाणिज्य कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्‍त बनाया गया। फिर 2 जून 2023 को ट्रांसफर करके कार्मिक विभाग में संयुक्‍त सचिव बनाया गया। इसके बाद इन्होंने सुर्खियां बटोरी। वर्तमान में अक्षय बूंदी जिले के कलेक्‍टर हैं। जिला कलेक्‍टर के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग है।
ALSO READ: राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया
बताई थप्पड़कांड की हकीकत : सौम्या झा ने कहा कि जब 13 नवंबर को ग्रामीणों ने चुनाव (उपचुनाव) का बहिष्कार किया, तो उनके समर्थक और नरेश मीणा भी उनके साथ शामिल हो गए। जब 2-3 लोगों ने वोट दिया, तो उन्होंने (नरेश मीना ने) गुस्से में एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। एसडीएम ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। हमने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया क्योंकि इससे उम्मीदवार के तौर पर उनके अधिकार छिन जाते और हमें यह भी आशंका थी कि उनके समर्थक अराजकता पैदा कर सकते हैं।
 
थप्पड़ कांड के बाद आलोचनाओं के घेरे में : सोशल मीडिया पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी कि अगर सौम्या ने भी जनता से सीधे बातचीत की होती, तो हिंसा और पथराव को रोका जा सकता था। टीना डाबी की लोकप्रियता उनकी समझदारी और काम के प्रति समर्पण के कारण बढ़ी है। सौम्या झा भी अपनी कड़ी कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं, लेकिन 'थप्पड़कांड' के बाद उनकी आलोचना भी हो रही है।
 
टीना डाबी से तुलना : IAS Saumya Jha और IAS Tina Dabi दोनों ही मध्यप्रदेश की मूलरूप से निवासी हैं। टीना डाबी 2016 बैच की IAS और अपने बैच की टॉपर हैं, जबकि सौम्या 2017 बैच की अधिकारी हैं। दोनों ने राजस्थान कैडर में अपने कार्यों से पहचान बनाई है। टीना डाबी को जनता से सीधे जुड़ने और तुरंत फैसले के लिए जाना जाता है।  Edited by : sudhir sharma

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख