सिंह के अनुसार गजनगढ़ के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ गया और एम्बुलेंस से टकरा गया। हादसे में एम्बुलेंस को नुकसान पहुंचा और जोधपुर से दूसरी एम्बुलेंस बुलाई गई। जब मरीज को दूसरी एम्बुलेंस में स्थानांतरित किया जा रहा था तभी तेज गति से जा रहे एक डंपर ने (दुर्घटनाग्रस्त) एम्बुलेंस को टक्कर मार दी जिससे मोहिनी देवी और फगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई।