उत्तराखंड के जिलों में भारी बारिश से सैलानी होंगे प्रभावित

Webdunia
शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (12:49 IST)
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 8 और 9 जुलाई को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और नैनीताल जिलों में अधिकांश जगह बारिश होगी जबकि शेष जिलों में अनेक जगह बारिश हो सकती है तथा 9 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 10 और 11 जुलाई को 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी चेतावनी जारी की गई है,  वहीं अगले 3-4 दिन प्रदेशभर में बारिश की संभावना भी जताई है। इससे सैलानियों के प्रभावित होने की संभावना है।

ALSO READ: मौसम अपडेट : महाराष्ट्र में मानसून फिर सक्रिय, अगले 4-5 दिन में होगी बारिश
 
प्रदेश में जुलाई महीने के पहले हफ्ते में जमकर बारिश हुई है तथा अब दूसरे हफ्ते में भी जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासकर के देहरादून में लगातार बारिश की संभावना है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है तथा आगे भी प्रदेशभर में बारिश की संभावना बनी रहेगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख