दिल्ली हवाई अड्डे पर ट्रैक्टर Air India के विमान से टकराया, DGCA ने शुरू की जांच

Webdunia
मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (21:27 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर मंगलवार को एयर इंडिया का एक विमान उस समय क्षतिग्रस्त हो गया जब एक ट्रैक्टर खराब हो गया और विमान से टकरा गया। विमानन नियामक डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन गुवाहाटी जा रहे 182 सीटों वाले विमान को निरीक्षण और सुधार के लिए रोक दिया गया।
 
अधिकारियों के मुताबिक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया विमान हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह ट्रैक्टर वाहनों आदि को खींचने में प्रयुक्त होता है। इस घटना को लेकर एयर इंडिया की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख