इलुरी में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां श्रमिक रसायन से भरे एक टैंक को साफ कर रहे थे जिसका इस्तेमाल झींगा प्रसंस्करण के लिए जाता था। मृतकों की उम्र 21-25 साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि जहरीली गैस संभवत: अमोनिया है। यह टैंक नल्लावारी स्थित आनंद एक्वा फूड प्रासेसिंग यूनिट से 100 मीटर की दूरी पर है। मृतक संयंत्र के आसपास स्थित गांवों के रहने वाले थे।
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने पश्चिमी गोदावरी जिले के जिलाधिकारी के. भास्कर से बात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने भास्कर को तत्काल राहत उपाय करने का निर्देश दिया, वहीं उपमुख्यमंत्री एन. चीना राजप्पा ने जिला पुलिस अधीक्षक भास्कर भूषण से बात की और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और इस बाबत रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया।