कमर में 7200000 रुपए बांधकर ट्रेन से ले जाना चाहते थे, 2 गिरफ्त में, 5 राज्यों के चुनावों में हवाला की आशंका
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव होने से इतनी बड़ी राशि दिल्ली ले जाए की आशंका पर उसके चुनाव कनेक्शन को तलाशा जा रहा है।
पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम अजय गोगिया और मनीष राजपाल बताया है। अजय गोगिया इलेक्ट्रिकल तो मनीष राजपाल प्लाईवुड का व्यापारी है। दोनों ही युवक संपर्क क्रांति ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे। संदेह है कि दोनों युवक उत्तरप्रदेश में होने वाले चुनाव में इस रकम को उपयोग करने वाले थे। जीआरपी पुलिस अब इन दोनों ही युवकों का राजनीतिक बैकग्राउंड को भी खंगाल रही है।
आयकर को सौंपा मामला : जबलपुर के दो युवक अजय गोगिया और मनीष राजपाल के पास मिले 7200000 रुपए नगद मिलने के बाद जीआरपी ने आयकर विभाग की अन्वेषण ब्यूरो की टीम को इसकी सूचना दी है। जीआरपी पुलिस भी यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम को यह दोनों युवक कहां पर उपयोग करने वाले थे। माना जा रहा है कि हवाला के कारोबार के लिए रेलवे को इन लोगों ने आसान साधन बना लिया है।