भोली सूरत में खतरनाक तस्कर

छतरपुर। सागर जिले की मोतीनगर पुलिस ने एक महिला समेत चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास देसी रिवाल्वर एवं सैकड़ों की संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं। 
सागर पुलिस को भिंड की पुलिस से अहम सुराग मिले थे, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। दरअसल, भिंड पुलिस ने जानकारी दी थी कि हरियाणा के नंबर वाली स्कॉर्पियो सागर की तरफ आ रही है, जिसमें संदिग्ध तस्कर हो सकते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर गाड़ी को पकड़ा और जब गाड़ी की तलाशी ली तो हथियारों के साथ कारतूस से भरा बैग भी बरामद हुआ। 
 
 
पुलिस ने तस्कर गिरोह की सरगना नीलू गुप्ता, साथी ओमप्रकाश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राहुल सेन को हिरासत में लिया है। हथियारों के जखीरे में देसी रिवाल्वर सहित अलग-अलग प्रकार के 377 कारतूस मिले हैं।
 
 
पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी छतरपुर के रहने वाले हैं और हथियारों के सप्लायर हैं, जो हर जिले में तस्करी कर अवैध हथियार सफ्लाई करते हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ये आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने तो नहीं जा रहे थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें