मध्यप्रदेश में रेल हादसा, देखें तस्वीरें...

बुधवार, 5 अगस्त 2015 (13:25 IST)
मध्यप्रदेश के हरदा के पास बीती देर रात उफनती माचक नदी को पार करते समय कामायनी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे और जनता एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हुए हैं। देखें घटना स्थल की तस्वीरें...

रेल विभाग ने बुधवार को कहा कि मध्यप्रदेश में हरदा के निकट पटरी पर अचानक बाढ़ का पानी आ जाने के कारण दो ट्रेनें उफनती माचक नदी को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हुईं।
\
ये दुर्घटनाएं माचक नदी पर खिरकिया और हरदा स्टेशन के निकट हुईं। हादसे के कारण इटारसी रूट की 4 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 22 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
दुर्घटना से ठीक आठ मिनट पहले ही दो ट्रेनों ने इस खंड को पार किया था और इन ट्रेनों के चालकों को कोई समस्या दिखाई नहीं दी थी।
रेल विभाग ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। 
जबलपुर से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस भी उसी जगह पटरी से उतरी गई। होशंगाबाद के डिवीजनल कमिश्नर वी के बाथम ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में दोहरी ट्रेन दुर्घटना में लोगों की मौत पर बुधवार को गहरा दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया घटनास्थल का दौरा। कई वरिष्ठ अधिकारी भी सीएम के साथ।

वेबदुनिया पर पढ़ें