छुट्टियों पर घूमने का मजा हो सकता है किरकिरा!

बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (15:41 IST)
बरेली। नए साल और क्रिसमस के दौरान रेल की एक परियोजना का निर्माण कार्य चलने से बरेली से रामपुर के बीच  53 रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो सकता है। रेलवे विभाग के इस निर्णय से उत्तराखण्ड या अन्य स्थलों पर छुट्टियां बिताने वालों को परेशानी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक हिमगिरि एक्सप्रेस-राजधानी एक्सप्रेस और पंजाब मेल जैसी महत्वपूर्ण रेलगाड़ियां या तो रद्द हो सकती हैं या उनका रुट परिवर्तित किया जा सकता है। 
 
सूत्रों ने बताया कि बरेली को रामपुर से सीधे जोड़ने के लिए एक बाईपास का निर्माण होना है। इसकी वजह से क्रिसमस के आसपास पांच दिनों तक रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो सकता है। दिल्ली से आने वाली रेलगाड़ियां रामपुर और लखनऊ से जाने वाली रेलगाड़ियों को बरेली में रोका जा सकता है।
 

सूत्रों का मानना है कि बरेली से चलने वाली लगभग आठ गाड़ियों का आवागमन रद्द किया जा सकता है। मुरादाबाद के मंडलीय रेलवे प्रबन्धक ने रेलवे बोर्ड को पत्र भेजकर रेलगाड़ियों को रद्द करने या उनके रुट बदलने की अनुमति मांगी है।(भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें