केरल में एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरे

रविवार, 28 अगस्त 2016 (09:40 IST)
कोच्चि। तिरुवनंतपुरम-मंगलोर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे देर रात यहां से करीब 45 किमी दूर करूकुट्टी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।
 
दक्षिण रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात करीब दो बजकर 30 मिनट पर हुई जब 16347 एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे एर्नाकुलम जिले में अलुवा और कराकुट्टी स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए। यह ट्रेन शनिवार रात आठ बजकर 40 मिनट पर तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई थी।
 
इस घटना के बाद परेशान यात्रियों को कोच्चि और त्रिशूर पहुंचाने के लिए बसों और लोकल ट्रेनों का इंतजाम किया गया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि तिरुवनंतपुरम-मंगलोर एक्सप्रेस के 12 डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद इस मार्ग की दोनों लाइनों पर ट्रेन यातायात करीब दस घंटे तक बाधित रह सकता है क्योंकि क्षतिग्रस्त हुई पटरियों की पूरी मरम्मत की जानी है। केरल के बड़े स्टेशनों को जोड़ने वाली कुछ लोकल ट्रेनें इस घटना के कारण रद्द कर दी गई हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें