ट्रेन चालक की सतर्कता से दुर्घटना टली

रविवार, 5 जुलाई 2015 (17:43 IST)
कोयंबटूर। उथुकुली रेलवे स्टेशन पर सिग्नल की प्रतीक्षा कर रही एक ट्रेन के विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रेन के चालक की सतर्कता से रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। चालक ने चेन्नई जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को दूसरी ट्रेन से कुछ दूरी पर रोक लिया।
 
दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन के चालक ने लगभग 7 बजकर 15 मिनट पर सिग्नल के इंतजार में ट्रेन को रोक दिया। हालांकि कुछ तकनीकी खराबी के कारण यह सिग्नल काम नहीं कर रहा था।
 
इस बीच हैदराबाद-तिरुअनंतपुरम शबरी एक्सप्रेस भी स्टेशन पर सिग्नल की प्रतीक्षा कर रही थी। स्टेशन मास्टर ने चालक को 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का एक संदेश भेजा था।
 
सतर्क चालक ने महसूस किया कि उनकी ट्रेन उसी पटरी पर चल रही है जिस पर शबरी एक्सप्रेस चलने के लिए तैयार खड़ी है। चालक ने दूसरी ट्रेन से लगभग 400 मीटर की दूरी पर तत्काल ट्रेन को रोक दिया।
 
सूत्रों ने बताया कि स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार और प्वॉइंटसमैन दिलीपन को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें