आदिवासी स्कूली लड़की गर्भवती, छात्रावास प्रभारी निलंबित

रविवार, 15 मार्च 2015 (18:15 IST)
मलकानगिरी। सरकारी स्कूल के छात्रावास में रहने वाली 15 वर्षीय एक लड़की गर्भवती पाई गई जिसके बाद जिले के अधिकारियों ने छात्रावास प्रभारी को निलंबित कर दिया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
 
जिला शिक्षा अधिकारी मानस कुमार जेना ने कहा कि स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूल में 9वीं की छात्रा छात्रावास में रह रही थी। छात्रावास की देखभाल एसटी एवं एससी विकास विभाग कर रहा था।
 
जेना ने बताया कि मामला शनिवार को जिला प्रशासन की जानकारी में आने के बाद छात्रावास अधीक्षक सबितारानी सरकार को निलंबित कर दिया गया। पिछले 2 महीने में राज्य के कोरापुट जिले में कम से कम 3 नाबालिग लड़कियों और कंधमाल में 1 लड़की के गर्भवती होने के बाद यह मामला सामने आया है।
 
अधिकारी ने बताया कि प्रशासन जहां मामले की जांच कर रहा है वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है कि लड़की के गर्भवती होने के लिए कौन जिम्मेदार है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि छुट्टी के दौरान अपने गांव गई लड़की का उसी इलाके के एक लड़के के साथ संबंध था। उन्होंने कहा कि लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
 
मलकानगिरि थाने के प्रभारी राजकिशोर दास ने कहा कि जांच चल रही है और अपराधी पर मामला दर्ज करने एवं लड़की को न्याय दिलाने के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें