उन्नाव फिर शर्मसार, 3 युवकों ने की महिला से रेप की कोशिश, वायरल हुआ वीडियो
शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (12:46 IST)
उन्नाव। उत्तरप्रदेश में महिलाओं से बदसलूकी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हाल ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक सनसनीखेज वीडियो में तीन युवकों ने एक महिला को जबरदस्ती घर से उठाकर उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की।
इस वीडियो में तीन बदमाश एक महिला से बदसलूकी कर रहे हैं। ये बदमाश महिला से छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं। बदमाश महिला को उठाकर एक सूनसान जगह पर ले जाते हैं और वहां उससे जबरदस्ती करने की कोशिश करते हैं।
वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया। लोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वीडियो किस तारीख का है और कहां का है। साथ ही वीडियो में दिख रहे तीनों आरोपियो की भी पहचान कराई जा रही है। जैसे ही इस मामले में कोई पुख्ता सबूत मिलते हैं, तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।