बताया जाता है कि किसी टिंकू सिंह के नाम से तहरीर की बात है, लेकिन जानकारी यह सामने आई है कि टिंकू सिंह ने कोई शिकायत ही पुलिस को नहीं दी थी। आरोपियों ने टिंकू सिंह के नाम से फर्जी शिकायत कर पुलिस केस दर्ज कराया था।
इसमें विधायक कुलदीप सिंह की कथित तौर पर मदद करने की आरोपी शशि सिंह के बेटे शुभम सिंह पर भी सीबीआई ने केस दर्ज किया है। इससे पहले 16 अप्रैल को सीबीआई टीम पीड़ित लड़की को लखनऊ कोर्ट में पेश कर चुकी है, जहां बंद कमरे में जज ने धारा 164 के तहत लड़की के बयान दर्ज किए थे।