तृणमूल सांसद ने की भाजपा नेता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी

सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (12:32 IST)
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी पर लोकसभा में खेद प्रकट करने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने रविवार को कोलकाता के समीप एक जनसभा में भाजपा महासचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह के विरुद्ध फिर निजी हमला किया।
 
पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के चंडितला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कल्याण ने कहा कि उनका (सिद्धार्थ नाथ सिंह का) आचरण ऐसा जान पड़ता है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के परिवार में एक दाग हैं।
 
कल्याण ने दलील दी कि यह तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के विरुद्ध सिंह की पिछली टिप्पणी (भाग ममता भाग) पर उनकी प्रतिक्रिया है। सिद्धार्थ नाथ सिंह लाल बहादुर शास्त्री के परिवार में तीसरी पीढ़ी से आते हैं।
 
इससे पहले लोकसभा में निंदा प्रस्ताव के भय से कल्याण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध अपने आपत्तिजनक बयान को लेकर खेद प्रकट किया था। उनके आपत्तिजनक बयान पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया था।
 
उन्होंने कहा था कि यदि मेरी बात से किसी को चोट पहुंची है तो मैं खेद प्रकट करता हूं। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें