Tejashwi Yadav news in hindi : राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उस समय बाल बाल बच गए जब देर रात एक ट्रक ने उनके काफिले को टक्कर मार दी। यादव पुरी तरह सुरक्षित है जबकि ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों समेत उनके काफिले में शामिल 3 लोग घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि यह हादसा NH 22 हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गोरौल में हुआ। यादव यहां एक दुकान पर चाय पीने के लिए रूके थे। तभी एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर 2-3 गाड़ियों में टक्कर मार दी, वहीं आस पास सुरक्षाकर्मी खड़े थे। इसमें 3 लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद तेजस्वी ने तुरंत घायलों को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।