मेडीकेप्स के 8-10 छात्रों का एक समूह पिकनिक मनाने के लिए गुरुवार को महेश्वर गया हुआ था। जब इसमें से कुछ छात्र नर्मदा नदी के तिल बाणेश्वर घाट पर पानी में उतरे, तब स्थानीय लोगों ने उन्हें समझाया भी कि आगे पानी गहरा है। तैरना नहीं आता है तो बाहर आ जाएं, लेकिन भावेश और राहुल नहीं माने। वे पानी की गहराई में चले गए।