चेकिंग कर रहे दो पुलिसवालों की गोली मारकर हत्या

गुरुवार, 2 अप्रैल 2015 (10:42 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना के नलगोंडा जिले में वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिसवालों पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि मंडल निरीक्षक मोघालैया के नेतृत्व में पुलिस का एक दल सूर्यापेट कस्बे में एक बस अड्डे पर वाहनों की जांच कर रहा था। तभी देर रात करीब साढ़े 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं।
 
सूर्यापेट (उपमंडल) के पुलिस उपाधीक्षक अब्दुल राशिद ने कहा, 'पुलिस ने संदेह होने पर दो बस यात्रियों को बस से नीचे उतरने को कहा और उनसे पूछताछ शुरू की। इनमें से एक यात्री ने अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिससे कांस्टेबल लिंगैया और होम गार्ड महेश की मौके पर ही मौत हो गई।'
 
राशिद ने कहा, 'व्यक्ति ने गोलीबारी जारी रखी और इस दौरान सीआई और होम गार्ड किशोर घायल हो गए।' उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद दोनों व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस को संदेह है कि जिस हथियार से गोलीबारी की गई वह एक देशी बंदूक थी।
 
यह पूछने पर कि क्या पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, उन्होंने कहा, 'उन्हें कोई मौका ही नहीं मिला। यह गोलीबारी बहुत नजदीक से की गई और पुलिस दल को जवाब देने का समय नहीं मिल पाया। यह सब कुछ ही सेकेंडों में हो गया।'
 
होम गार्ड के साथ मंडल निरीक्षक को दो गोलियां लगी हैं। दोनों को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष दल गठित किए गए हैं। दोनों व्यक्तियों ने पुलिस दल को जो पहचान पत्र दिखाया था, उसके अनुसार दोनों ओडिशा के रहने वाले हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें