बंदरगाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह दुर्घटना सुबह 4 बजे उस वक्त हुई, जब ‘एमटीबीडब्ल्यू मैपल’ पोत बंदरगाह में एलपीजी को उतारकर जा रहा था और एमटी डॉन पोत पेट्रोलियम ऑइल लुब्रीकेंट (पीओएल) लेकर लंगर डालने आ रहा था। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही तेल का रिसाव हुआ है।