कार को रोका, आंखों में मिर्ची डाली, करोड़ों की लूट...

शुक्रवार, 23 जून 2017 (11:55 IST)
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीडी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डालकर सर्राफा व्यापारियों से करीब तीन करोड़ रुपए मूल्य का चांदी एवं सोना लूटकर फरार हो गए।
 
पुलिस उपअधीक्षक(गिर्वा) ओमकुमार राजपुरोहित ने बताया कि आगरा के रहने वाले सर्राफा व्यापारी कार द्वारा राजकोट से चांदी एवं सोना लेकर आ रहे थे।
 
टीडी की नाल में रात दो से तीन बजे के बीच बदमाशों ने पहले कार में सवार लोगों को उनकी गाड़ी को टक्कर मार देने की बात कहकर रोका और फिर इनकी आंखों में मिर्ची डालकर पिस्तौल दिखाते हुए करीब 470 किलोग्राम चांदी एवं डेढ किलोग्राम सोना लूट कर फरार हो गए।
 
उन्होंने बताया कि सात से आठ बदमाश व्यापारियों की कार भी ले गए और उनको बारापाल के निकट पटक दिया। पीडित व्यापारियों ने संभलकर राजमार्ग स्थित टीडी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
 
व्यापारियों ने बताया कि उनकी कार के आगे पीछे दो कारे लगाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि व्यापारी कमीशन बेस पर पिछले दस वर्षों से राजकोट से सोना चांदी खरीद कर आगरा ले जाते हैं और दूसरे व्यापारियों को देते हैं। बदमाशों के पास बिना नंबर की स्कार्पियों गाडी थी। पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करवाकर लूटेरों की तलाश प्रारंभ कर दी हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें