उन्होंने विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के राज्य सरकार को तीन पहियों वाली सरकार की संज्ञा देने वाले बयान का जवाब देने हुए कहा कि गरीब बुलेट ट्रेन का किराया नहीं दे सकता है, लेकिन तिपहिया ऑटोरिक्शा का किराया जरूर वहन कर सकता है।
उन्होंने फडणवीस द्वारा राज्य में विकास के काम ठप होने के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि फडणवीस के कार्यकाल में राज्य में विकास का कोई काम नहीं हुआ। राज्य की मौजूदा सरकार आम लोगों की सरकार है और इसका एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम है। हम निश्चित रूप से सफलतापूर्वक प्रशासन चलाएंगे। हमें कम बोलना और ज्यादा काम करना है। हमें रफ्तार के चक्कर में नहीं पड़ना है, बल्कि विकास करना है।