शिवसेना के एकनाथ शिंदे को गृहमंत्री बनाया गया है, इसके साथ ही उन्हें पर्यावरण, पर्यटन, नगर विकास और पेयजल विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। शिवसेना के ही सुभाष देसाई को खेल और परिवहन मंत्रालय के अलावा कुछ अन्य विभागों की जिम्मेदारी भी दी गई है।
एनसीपी कोटे से मंत्री बनाए गए जयंत पाटिल को वित्त मंत्री बनाया गया है, जबकि छगन भुजबल को ग्रामीण विकास मंत्रालय दिया गया है। कांग्रेस के बाला साहब थोराट को राजस्व और ऊर्जा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि नितिन राउत पीडब्ल्यूडी मंत्री होंगे।