बिहार में लॉकडाउन में राहत, 16 जून से अनलॉक-2

Webdunia
मंगलवार, 15 जून 2021 (12:18 IST)
पटना। बिहार के लोगों को 16 जून से लॉकडाउन (Lockdwon) से और राहत मिलने जा रही है। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अगले एक सप्ताह तक मिलने वाली ढील के बारे में घोषणा की है।
 
नीतीश ने ट्‍वीट कर बताया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात 16 जून से 22 जून 2021 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि दुकानें एवं अन्य प्रतिष्ठान 6 बजे तक खुले रहेंगे। 
<

कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।

— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 15, 2021 >
नीतीश ने कहा कि रात्रि कर्फ्यू रात 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा। उल्लेखनीय है ‍कि बिहार में अब तक 7 लाख 3 हजार 262 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 9 हजार 505 लोगों की मौत हो चुकी है।