लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक प्रतिशत तक महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। महंगाई भत्ता एक जुलाई 2017 से लागू होगा। सरकार के इस फैसले से शिक्षक, अनुदानित कॉलेज और शहरी निकायों के कर्मचारियों समेत 16 लाख कर्मचारी लाभांन्वित होंगे। महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने से सरकारी खजाने में एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।