उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बहुत ही विचित्र मामला सामने आया, जहां एक साध्वी थाने में भैंस लेकर पहुंच गई। भैंस की पीठ पर एक पोस्टर था, जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ था।
साध्वी कंचन गिरि का आरोप है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने की पुलिस भैंस जैसा काम कर रही है। साध्वी का आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ करने वाले युवक के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में शिकायत की थी। कई दिन बीत गए, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।