भैंस पर लिखा यूपी पुलिस और साध्वी पहुंच गई थाने

कीर्ति राजेश चौरसिया

बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (16:31 IST)
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बहुत ही विचित्र मामला सामने आया, जहां एक साध्वी थाने में भैंस लेकर पहुंच गई। भैंस की पीठ पर एक पोस्टर था, जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ था। 
 
साध्वी कंचन गिरि का आरोप है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने की पुलिस भैंस जैसा काम कर रही है। साध्वी का आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ करने वाले युवक के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में शिकायत की थी। कई दिन बीत गए, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
 
पुलिस पर आरोप है कि वह मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र बताया जा रहा है। साध्वी के मुताबिक आरोपी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में साध्वी को जान से मारने की धमकी दी थी।
 
पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज साध्वी ने कहा कि इंदिरापुरम पुलिस के आगे कितनी भी बीन बजा ली जाए पुलिस सुनने को तैयार नहीं होती। मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी