दरअसल, रविवार को राजभर के पुत्र अरविंद का रिसेप्शन है, जिसमें भाग लेने के लिए उनके गांव फतेहपुर खौदा में दिल्ली से कई वरिष्ठ राजनेता आएंगे। मंत्री ने गांव की सड़क को बनाने का अनुरोध किया था। विभाग ने इसे मंजूरी भी दे दी थी मगर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़क बनाने की सुध नहीं ले रहे थे।