जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा, हिंसा में 60 प्रतिशत तक कमी, 45 दिनों से नहीं हुई पत्थरबाजी

Webdunia
शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (11:50 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दावा किया कि इस वर्ष डेढ़ माह की अवधि में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में हिंसा की घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी आई है।
 
ALSO READ: कश्मीर पर तुर्की के राष्‍ट्रपति के बयान से भारत नाराज, आंतरिक मामलों में दखल नहीं देने की चेतावनी
सिंह ने केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को केंद्र शासित प्रदेश की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते कहा कि पिछले साल की तुलना में समान अवधि में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली अथवा पत्थरबाजी जैसी कोई घटना भी नहीं घटी है।
ALSO READ: कश्मीर में मार्च में पंचायत चुनाव, 12 हजार पंच-सरपंचों को चुनेंगे मतदाता
डीजीपी ने मंत्री को बताया कि डेढ़ माह की अवधि में सुरक्षाबलों ने 20 आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ की जगहों पर या मारे गए आतंकियों को दफनाने के दौरान पथराव की कोई घटना या कानून व्यवस्था से संबंधित कोई बड़ी घटना नहीं घटी। डॉ. सिंह ने जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबलों और उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए संतोष व्यक्त किया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख