'योग मालिश' के बहाने अमेरिकी महिला से बलात्कार

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (09:02 IST)
पणजी। गोवा के परनेम तालुका में 38 वर्षीय एक योग शिक्षक ने 'योग मालिश' के बहाने 32 वर्षीय एक अमेरिकी महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
 
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद परनेम की पुलिस ने प्रतीक अग्रवाल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया।
 
पुलिस निरीक्षक राहुल परब ने बताया, 'गोवा में वर्क वीजा पर रह रही महिला के अनुसार यह घटना दो फरवरी को कारगाओ गांव में अग्रवाल के स्कूल ऑफ होलिस्टिक योग एंड आयुर्वेद में हुई, जहां वह योग मालिश के लिए गई थी।' शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि अग्रवाल ने मालिश के लिए जाने वाली एक कनाडाई लड़की के साथ भी बलात्कार किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें