पुलिस निरीक्षक राहुल परब ने बताया, 'गोवा में वर्क वीजा पर रह रही महिला के अनुसार यह घटना दो फरवरी को कारगाओ गांव में अग्रवाल के स्कूल ऑफ होलिस्टिक योग एंड आयुर्वेद में हुई, जहां वह योग मालिश के लिए गई थी।' शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि अग्रवाल ने मालिश के लिए जाने वाली एक कनाडाई लड़की के साथ भी बलात्कार किया है। (भाषा)