शक्ति परीक्षण में बागियों को मतविभाजन में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई और नतीजतन राज्य में हरीश रावत सरकार सत्ता पर फिर काबिज होने में सफल हो गई। सूत्रों के अनुसार अब कांग्रेस के बागी विधायकों के लिए विषम हालात पैदा हो गए और अब वह न कांग्रेस में वापस जा सकते हैं और न ही कांग्रेस उन्हें वापस लेने को तैयार दिखाई देती है।
ऐसे में भाजपा की ओर टकटकी लगाए देख रहे बागियों की उम्मीद फिर से परवान चढ़ सकती है और वह भाजपा के सदस्य बनकर उसे मजबूती प्रदान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। भाजपा के लिए भी अजब हालात पैदा हो चुके हैं। कांग्रेस के नौ बागी विधायकों के भविष्य को लेकर उसे भी चिंता सताने लगी हैं। अगर वह इनसे किनारा कर लेती है तो उसकी नीयत पर सवाल उठने लगेंगे और अगर वह इन्हें स्वीकार करती है तो पार्टी में अंदरखाने ही इसे लेकर हलचल देखने को मिल सकती है।