उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि जिले के भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड ब्लॉकों के 16 गांवों में पिछले 6 महीनों के दौरान एक भी बच्ची पैदा नहीं हुई। इस अवधि में इन गांवों में 65 बच्चे पैदा हुए लेकिन उनमें से एक भी लड़की नहीं है। जिले के 66 अन्य गांवों में इस अवधि के दौरान पैदा हुए लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या भी काफी कम दर्ज की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त गांवों का सर्वेक्षण करने के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है, जो यह पता लगाएगी कि क्या क्षेत्र में चल रहे चिकित्सकीय सेंटरों में गोपनीय तरीके से भ्रूण लिंग की पहचान के लिए परीक्षण किए जा रहे हैं?