उत्तर भारत के कई इलाकों में वायु प्रदूषण से लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। दिपावली के बाद दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में हवा दमघोंटू हो गई है। धर्मनगरी वाराणसी भी वायु प्रदूषण अछूती नहीं रही। यहां के मंदिरों में भक्तों ने देवताओं को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रतिमाओं को मास्क पहना दिए। मास्क पहनी इन प्रतिमाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में बाबा भोलेनाथ, देवी दुर्गा, काली माता, साईं बाबा की प्रतिमाएं मास्क पहने नजर आ रही हैं। भक्तों का कहना है कि प्रतिमाओं को मास्क पहनाकर वे आमजन को भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत कर रहे हैं। (Photo courtesy: twitter)