वर्धमान विस्फोट केस : सीआईडी ने किया मकान को सील

शनिवार, 11 अक्टूबर 2014 (17:53 IST)
वर्धमान। सीआईडी की एक टीम ने शुक्रवार को उस मकान को सील कर दिया जिसमें वर्धमान बम विस्फोट मामले के 4 संदिग्ध आतंकवादी रह रहे थे।
 
पुलिस ने बताया कि सीआईडी अधिकारियों के एक दल ने शेख मोनोहर हुसैन के स्वामित्व वाले मकान पर छापा मारा। यह मकान बाजेप्रतापुर होतोदिवान पीरतला इलाके में है। हुसैन से सीआईडी दल ने पूछताछ की और उसके बाद मकान को सील कर दिया।
 
बताया जाता है कि हुसैन ने स्वीकार किया है कि मकान तालेख शेख और 3 अन्य ने किराए पर लिया था जिसमें 2 महिलाएं भी थीं। वे महिलाएं फरार हैं। इस सिलसिले में आगे की जांच जारी है।
 
केंद्र ने गुरुवार को वर्धमान में बम विस्फोट मामले की जांच एनआईए को सौंप दी थी। इस मामले में आतंकी समूहों की भूमिका संदेह के दायरे में है। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें