जब वसुन्‍धरा राजे ने अपनी गाड़ी रुकवाकर हटवाया कचरा...

रविवार, 22 नवंबर 2015 (20:10 IST)
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने स्वच्छता एवं सफाई के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर दिखाई दिए कचरे को उठवाकर उसे कचरा पात्र में डलवा दिया।
 
श्रीमती राजे रविवार को दोपहर जब अजमेर यात्रा के लिए हवाई अड्डे की ओर प्रस्थान कर रही थीं, तभी उन्हें जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क के निकट सड़क पर जैसे ही कचरा दिखाई दिया। उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाकर अपने स्टाफ से उसे हटवाकर कचरा पात्र में डलवाया। 
 
श्रीमती राजे ने कहा कि हमने जयपुर शहर की खूबसूरती को और निखारने के लिए पिछले दिनों बहुत मेहनत की है। अब यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है कि शहर को स्वच्छ, सुन्दर और चमचमाता हुआ बनाए रखें, ताकि देश-विदेश से यहां आने वाले मेहमानों को शहर साफ सुथरा दिखाई दे।
 
मुख्यमंत्री ने यह संदेश दिया है कि शहर को स्वच्छ एवं साफ रखने में हम सभी को आगे बढ़कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए, तभी हम स्वच्छ भारत, स्वच्छ राजस्थान का संकल्प पूरा कर सकेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें