विवेक और प्रिंसी हबलानी ने जीता 'वीनस प्रतियोगिता' पुरस्कार
आरएसपीएल लिमिटेड के क्वालिटी प्रोडक्ट वीनस क्रीम ने अपनी प्रतियोगिता 'आपकी खूबसूरती उनकी नजर से' के ग्रांड फिनाले का आयोजन नई दिल्ली में किया, जिसमें विवेक हबलानी और श्रीमती प्रिंसी हबलानी को विजेता जोड़े का पुरस्कार दिया गया। इस जोड़े को स्विट्जरलैंड का यादगार दौरा पुरस्कार स्वरूप दिया गया है।
लखनऊ से अंकुर कुमार और श्रीमती चंचल श्रीवास्तव पहले रनरअप रहे, जिन्हें बाली के दौरे का मौका मिला है, जबकि दिल्ली से शंकर राय और श्रीमती वानी कपूर राय दूसरे रनरअप रहे, जिन्हें सिंगापुर के दौरे का मौका मिला है। भव्य कार्यक्रम का आयोजन द उमराव में हुआ, अभिनेता एवं एंकर रित्विक धनजानी एवं अभिनेत्री आशा नेगी ने कार्यक्रम की मेजबानी की।
जूरी पैनल में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल थे- रजनीश दुग्गल (एक्टर एवं मॉडल), ब्लॉसम कोचर (त्वचा एवं सौन्दर्य विशेषज्ञ), संजना जॉन (फैशन डिजाइनर), टीना चटवाल (मॉडल एवं एक्टर) और मोहम्मद सबी (फोटोग्राफर)। ग्रांड फिनाले में 17 फाइनलिस्ट्स को तीन मुश्किल राउण्ड्स से होकर गुजरना था- कल्चरल ब्राइडल राउंड, एमसी गुफ्तगूं राउंड तथा जजेस क्वेश्चन एण्ड आंसर्स राउंड।
कार्यक्रम के दौरान दर्शकों का जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा दिखाई दी। 14 शहरों में आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से शादीशुदा जोड़ों को अपने जीवनसाथी के साथ प्यार के रिश्ते की कोमलता एवं संवेदनशीलता का अहसास करने का मौका मिला। हमारे समाज में अक्सर हम अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने से झिझकते हैं, इस तरह की प्रतियोगिता इन जोड़ों को अपने प्यार की अभिव्यक्ति व्यक्त करने और इस प्यार की ताकत का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करती है।
प्रतियोगिता का आयोजन पिछले पांच महीनों के दौरान 14 शहरों में किया गया। हजारों शादीशुदा जोड़ों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया। शहरों में आयोजित सिटी फिनाले प्रतियोगिताओं के माध्यम से इन जोड़ों को एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार तथा अपनी शादी की खूबसूरती को जाहिर करने का मौका मिला। इस मौके पर आरएसपीएल लिमिटेड के प्रेसिडेंट एसके बाजपेयी ने कहा, नई दिल्ली में हम आज 'वीनस क्रीम बार, आपकी खूबसूरती उनकी नजर से' के ग्रांड फिनाले का आयोजन कर रहे हैं।
प्रतियोगिता 5 महीनों के दौरान 14 खूबसूरत शहरों की यात्रा कर अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंची। प्रतियोगिता ने इन जोड़ों को अहसास दिलाया कि कैसे वे अपने शादी के अटूट रिश्ते को और अधिक मजबूत बना सकते हैं और कैसे इसे प्यार के साथ संजो सकते हैं। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण किया, 17 फाइनलिस्ट्स जोड़ों में जबरदस्त ऊर्जा थी।
हम दिल्लीवासियों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने ग्रांड फिनाले को कामयाब बनाने में अपना योगदान दिया है। अंत में आरएसपीएल परिवार की ओर से में विवेक हबलानी और श्रीमती प्रिंसी हबलानी को बधाई देना चाहूंगा, जिन्हें इस खिताब से नवाजा गया है। आरएसपीएल लिमिटेड के जनरल मैनेजर मोहित राज सिंह ने कहा, शादीशुदा जोड़ों के बीच प्यार के अटूट रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हमने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है। हमें खुशी है कि हमें 14 शहरों के प्रतिभागियों और दिल्ली के दर्शकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
प्रतियोगिता की शुरुआत सितंबर में हुई, जिसका आयोजन अहमदाबाद, राजकोट, नागपुर, दिल्ली-एनसीआर, अमृतसर, जयपुर, उदयपुर, देहरादून, इन्दौर, जबलपुर, रायपुर, आगरा, लखनऊ और वाराणसी में किया गया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करवाना था और अपनी फोटो के साथ कुछ सामान्य सी जानकारी अपलोड करनी थी। इसके बाद फेस-टू-फेस ऑडिशन के लिए उन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया और फिर ग्रूमिंग सेशन हुआ। इसके बाद सिटी फिनाले के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया गया, जैसे रैंप वॉक, गेम्स आदि। हर शहर में इसी फार्मेट में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके बाद प्रतियोगिता नई दिल्ली में ग्रांड फिनाले के साथ समाप्त हुई।